Wednesday, June 1, 2016

आरएसएस के स्कूल में पढ़ने वाला मुस्लिम छात्र बना असम का टॉपर


आरएसएस के स्कूल में पढ़ने वाला मुस्लिम छात्र बना असम का टॉपर


capture_1464752013
असम में 10th बोर्ड का रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया गया। सरफराज हुसैन ने राज्य में टॉप किया है। उसे इस एग्जाम में 600 में 590 नंबर मिले हैं। सबसे खास बात यह है कि वह आरएसएस की मदद से चलने वाले स्कूल का स्टूडेंट है। इसके अलावा अपनी कम्युनिटी से टॉप करने वाला इकलौता स्टूडेंट है। बता दें कि 10th बोर्ड में करीब 4 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था।

सरफराज के मुताबिक- ‘मुझे यह जरूर लगता था कि मैं टॉप 10 में जगह बना लूंगा लेकिन यह कभी नहीं सोचा था कि पूरे राज्य में टॉप करूंगा। मैं इस एचिवमेंट के लिए अपने गुरु, फैमिली का आभारी हूं। मैं आगे इंजीनियर की पढ़ाई करता चाहता हूं। बता दें कि सरफराज के पिता गुवाहटी में वेटर का काम करते हैं।
स्टेट बोर्ड में टॉप करने वाला सरफराज आरएसएस की मदद से चलने वाले स्कूल विद्या भारती के शंकरदेव शिशु निकेतन का स्टूडेंट है।गुवाहाटी के बेटकुची इलाके के इस स्कूल में करीब 24 मुस्लिम स्टूडेंट्स हैं। सरफराज का यह एचीवमेंट इसलिए और अहम माना जा रहा है कि कुछ और स्टूडेंट्स को इतने ही नंबर मिले हैं। लेकिन वह ऐसा अकेला स्टूडेंट है, जो मुस्लिम कम्युनिटी से है।


हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |

No comments:

Post a Comment