Saturday, June 11, 2016

झूठे निकले केजरी की नेता के आरोप, खडसे को नहीं आया दाउद का कॉल



मुंबई. अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी नेता प्रीति शर्मा मेनन द्वारा महाराष्ट्र के भाजपा नेता एकनाथ खड़से के मोबाइल पर दाउद इब्राहिम के कॉल आने संबंधी आरोप एटीएस की जांच में झूठे साबित हुए हैं.
इसके बाद पिछले सप्ताह महाराष्ट्र मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले एकनाथ खड़से को राज्य पुलिस द्वारा फरार अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहीम से कॉल आने से जुड़े आरोपों में क्लीन चिट मिलने की संभावना है.
मुंबई एटीएस ने कहा है कि उनके मोबाइल पर पिछले एक महीने में कोई अंतरराष्ट्रीय कॉल न आया और न ही रिसीव किया गया. एटीएस अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से खड़से के संबंध होने के आरोपों की जांच कर रही थी.
केजरीवाल की पार्टी की नेता प्रीति शर्मा मेनन ने पिछले महीने मई में संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र के मंत्री ने दाऊद इब्राहिम की पत्नी महजबीन शेख के नंबर 021-35871639 से चार सितंबर, 2015 और पांच अप्रैल, 2016 के बीच कई कॉल सुनी थीं.
मेनन ने यह भी दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने पुलिस से मामले की जांच के लिए कहा था.
गृह विभाग के अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा, एटीएस को सारे कॉल डाटा रिकॉर्ड मिले हैं, कॉल डाटा रिकार्ड्स की जांच में कुछ भी उल्लेखनीय बात सामने नहीं आई है.
उल्लेखनीय है कि मुंबई पुलिस जांच के बाद पहले  ही कह चुकी थी कि महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से और अंडरव‌र्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बीच फोन पर कोई बातचीत नहीं हुई. खड़से के फोन से दाऊद के नंबर पर न कोई कॉल की गई और न आई.
मुंबई के पुलिस सह आयुक्त (अपराध) अतुलचंद्र कुलकर्णी के मुताबिक़ खड़से के सेल फोन नंबर की प्रारंभिक जांच में ऐसी बात सामने नहीं आई . हमने पाया कि सितंबर, 2015 से अप्रैल 2016 की पूरी अवधि के दौरान इस नंबर से दाऊद को न तो कोई कॉल की गई और न ही इस नंबर पर उसकी कोई कॉल आई जिसका दावा आप नेता ने किया था.
महाराष्ट्र सरकार में राजस्व मंत्री का पद छोड़ने पर मजबूर हुए खड़से ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया था और कहा कि वह नंबर पिछले एक साल से इस्तेमाल ही नहीं किया जा रहा.

हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं | 

No comments:

Post a Comment