काले धन पर अपना वादा पूरा कर रहे हैं मोदी
भारत में काले धन की मात्रा लगातार घट रही है। ये दावा किया गया है एक नए शोध में। हालांकि इसमें ये बात भी कही गई है कि अब भी भारत का काला धन करीब 30 लाख करोड़ रूपये के आस पास है जो कि उभरती हुई अर्थव्यवस्था अर्जेंटिना जैसे देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है। शोध में यह भी कहा गया है कि काले धन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की वजह से इसमें काफी कमी आई है।
शोध में कहा गया है कि 1970 और 1980 के दशकों के दौरान भारत के कालेधन में तेजी से इजाफा हुआ लेकिन उसके बाद ये धीरे-धीरे घटता गया। अमुमानों के मुताबिक ये अब भी देश की जीडीपी का 20 फीसदी है। यानि कि अनुमानित काला धन कम से कम 30 लाख करोड़ के आस-पास है। शोधकर्ताओं ने ये भी दावा किया कि भारत में काला धन ज्यादातर रियल स्टेट और गोल्ड सेक्टर में ही है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जब से मोदी सरकार आई, तब से काले धन के रोकथाम के लिए कई कदम उठाए गए हैं और इस वजह से अब सोने के रूप में काला धन जमा करना मुश्किल हो गया है। सरकरा द्वारा उठाए गए कई कदमों की वजह से रियल स्टेट में भी काले धन में कमी आई है और इनकी कीमतें कम हुई है।
हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |
No comments:
Post a Comment