पीएम मोदी का पुतला फूंकने के दौरान झुलसे कांग्रेसी नेता
गाजियाबाद, 8 जून। देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ गाजियाबाद जिला कांग्रेस के संगठन के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। पीएम मोदी का पुतला फूंकने के दौरान महिला मोर्चा की महामंत्री मीना वर्मा समेत दो कांग्रेस नेता भी झुलस गए। दोनों के झुलसने पर मौके पर मौजूद अन्य कांग्रेसियों ने तुरंत आग को बुझाया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला अध्यक्ष हरेन्द्र कसाना ने बताया कि महंगाई के विरोध में पुराना बस अड्डा पर पीएम मोदी का पुतला फूंका गया। पुतला दहन करके केन्द्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने नाराजगी जाहिर की और अपना विरोध व्यक्त किया।
कसाना के मुताबिक बढ़ती महंगाई से आम जनता त्रस्त है और मोदी सरकार के मंत्री अपनी मौज में व्यस्त हैं।
मोदी का पुतला फूंके जाने के दौरान सारे कांग्रेसी फोटो खिंचवाने की कोशिश में एक-दूसरे के साथ में धक्का-मुक्की करने लगे।
मेयर प्रत्याशी रहे लालमन सिंह ने बताया कि महिला मोर्चा की महामंत्री मीना वर्मा के हाथ में पेट्रोल की बोतल थी। पुतले को आग लगाने के दौरान उसमें आग लग गई।
इसके अलावा एक अन्य नेता भी आग के शिकार हो गए। सभी ने मिलकर तुरंत आग को बुझा दिया।
प्रदर्शन में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज, माया सिंह, लालमन सिंह, पूर्व सांसद सुरेन्द्र गोयल, जितेन्द्र गौड़, लोकेश चौधरी समेत, सुभाष शर्मा समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |
No comments:
Post a Comment