Friday, June 3, 2016

टूटेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड:PM मोदी के साथ विराट कोहली और श्री श्री रविशंकर करेंगे योग


टूटेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड:PM मोदी के साथ विराट कोहली और श्री श्री रविशंकर करेंगे योग





चंडीगढ़ के कैपिटल कॉम्प्लेक्स में योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विराट कोहली भी नजर आ सकते हैं। बाबा रामेदव और श्री श्री रविशंकर भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए अमिताभ बच्चन, और सुशील कुमार का वीडियो रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा मोदी सरकार के सभी मंत्री भी योग करेंगे। देशभर के सभी जिलों में योगाभ्यास किया जाएगा।

इस योग दिवस की खासियत ये भी है कि इसमें मेक इन इंडिया की थीम होगी। योग में इस्तेमाल होने वाली मैट ऑर्गेनिक मटेरियल की बनी होगी और टी-शर्ट को एनआईडी में बनाया गया है। 1765 जगहों पर इसकी 22 मई से ट्रेनिंग भी दी जा रही है। योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी ताकत लगा दी। इन प्रयासों का नतीजा है कि 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया जाता है।
पीएम मोदी योग दिवस को लेकर ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘हम 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तरफ बढ़ रहे हैं। इस दिन हम आप लोगों से आसन और प्राणायाम के बारे में कई महत्वपूर्ण चीजों को साझा करेंगे, पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हमने कई जानकारियां साझा की थीं, इस साल भी हम यही करेंगे’। इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में 28 अलग-अलग आसन किया जाएगा। ये कुल मिलाकर 45 मिनट तक होगा।

हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |

No comments:

Post a Comment