1. जम्मू कटरा प्रोजेक्ट पिछले 10 सालो से बंद था उसे 1 साल में पूरा किया और आप जम्मू से मात वैष्णव देवी 20 रु में जा सकते हो. वर्ना टैक्सी वाले 2500 रु लेते है.
2. आज तक भारत अरुणाचल में हाईवे नहीं बना सका, पर मोदी सरकार ने 1 साल में रोड बनाके पूर्ण किया (China के काफी विरोध के बाद भी).. और अरुणाचल प्रदेश को पूर्ण रूपसे भारत को जोड़ दिया.
3. आज भारत की अपनी navigation सिस्टम (IRNSS) है. ये मोदी की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है.. क्योंकि कारगिल वॉर में अमेरिका ने भारत को GPS डाटा नहीं दिया था. आज भारत का अपना GPS लॉन्च हुआ है जिसका नाम है IRNSS
4. अब तक 10,00,00,000 LED बल्ब वितरित किये गए, 21% बिजली बचत हो गयी है.
5. अब तक 7500+ गांव में बिजली पहुंचाई गयी.
6. इलेक्ट्रिसिटी निर्माण में 38% की बढ़ोतरी हुई
7. रेलवे ट्रैक बनाने का काम कांग्रेस में 0.6 km/day होता था. मोदी सरकार का 3.4 km/day है.
8. रोड कंस्ट्रक्शन कांग्रेस में 3.7 km/day थी. मोदी सरकार 10.3 km/day है. सिर्फ 2 साल में 7063 km रोड बन चुकी है.
9. संजय गांधी निराधार योजना में केंद्र सरकार निराधार लोगो को 100 रु महीना देती थी जो आज 600 रु महीना हो गया. 2014 तक वो पैसा केंद्र से राज्य सरकार को आता था और राज्य सरकार 3 महीने का गैप रखके वो पोस्ट के द्वारा निराधार व्यक्ति तक पहुँचाता था. (3 महीने वो पैसा हजारो करोड़ कैसे और कहाँ उपुओग होता था नहीं पता)
मोदीजी ने 24 करोड़ बैंक अकाउंट खोले (गिनिस बुक वर्ल्ड रिकार्ड) और गरीब का पैसा सीधा बैंक अकाउंट में.... 0 भ्रष्टाचार!
10. मुस्लिम बुनकर बनारस, कोलकाता, लखनऊ से एक यूनियन बनाई गई उनके माल का एक ब्रांड बनाया गया और वह ब्रांड अभी अमेरिका या यूरोपियन देशो में काफी महंगे भाव में बिकता है. फायदा बुनकरों को हुआ और देश को भी.
11. कैलाश मानसरोवर का रास्ता 1962 से बंद था. मोदीजी की डिप्लोमेसी से China ने वह रास्ता खोल दिया, अब यात्रा 24 घंटे में होती है पहले 93 घंटे लगते थे.
12. कोयला घोटाला कांग्रेस ने 230 कोयला खदाने 1,80,000 करोड़ में बेचीं थी. सारे कॉन्ट्रैक्ट सुप्रीम कोर्ट ने cancel किये... मोदी सरकार ने सिर्फ 24 खदाने 2,20,000 करोड़ में बेचीं...!
13. ये ऐसा पहला PM है जिसने पूरे देश के अंदर एक भावना जागृत की, कि महिलाएं हमारी इज़्ज़त है और हम उन्हें खुले में शौच के लिए भेजते हैं. जिसे बीमारियां भी फैलती है. सिर्फ 2 साल में 7,00,00,000 टॉयलेट्स बन चुके है पूरे देश में .
14. मोदीजी ने स्कूल में बच्चियों के लिए टॉयलेट कम्पलसरी किये.
15. ये ऐसा पहला प्रधान मंत्री है जो जी तोड़ कोशिश कर रहा है कि भारत को UN में स्थाई सदस्यता मिले.
16. अब तक इस सरकार पर कोई भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा.
17. congress के 65 सालो तक हमें भगतसिंह, राजगुरु सुखदेव "आतंकवादी" करके पढ़ाया गया. पहली बार इतिहास सच्चा लिखकर इन्हे "शहीद" बताया.
18. महात्मा गांधी के बाद कोई पहला व्यक्ति आया जिसने बोला कि स्वच्छ भारत होना चहिये. स्वछता अभियान की शुरूआत की.
19. आज तक ट्रांसपोर्ट देश के अंतर्गत मामले में रोड से या ट्रैन से या एयर से होता था पहली बार पब्लिक ट्रांसपोर्ट और गुड्स ट्रांसपोर्ट पानी के द्वारा हो रहा है. जिसमे टाइम पैसा और अंतर कम हो गया है.
20. आज तक सिलेंडर की सब्सिडी अम्बानी को और हमको समान थी, पहला PM जिसने बोला कि आपको सब्सिडी की जरूरत नहीं है तो उसे वापस करिये. लोगो में एक चेतना जगी और देखते देखते 1,32,00,000 लोगो ने सब्सिडी छोड़ दी.
21. इंडिया पाक बॉर्डर पर Laser Wall बैठाए गए.
22. स्वच्छ गंगा :- केमिकल इंडस्ट्रीज का पोलुटेड पानी अब गंगा में नहीं समाता है. जिससे 9 करोड़ लोगो को पीने का और खेती के लिए पानी उपलब्ध हो गया.
23. दलितों के ऊपर होनेवाले अत्याचारों का फैसला 60 दिनो के अंदर हो ऐसा पहली बार कानून बना.
24. भारत बांग्लादेश सीमा समझौता.
25. इंडिया पहले पेट्रोल इंटरनेशनल मार्किट से खरीदता था जिसमे दलाली देनी पड़ती थी.., अब इंडिया 35 % से ज्यादा सऊदी से डायरेक्ट खरीदता है. और 19 देशों के साथ क्रूड आयल इम्पोर्ट का इंडिया का कॉन्ट्रैक्ट सुषमा स्वराज ने किया है.
26. 6 IIT और 3 IIM 2 साल में शुरू हो जायेंगे बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन काम शुरू है.
27. मेक इन इंडिया के माध्यम से अब तक भारत में 9,00,000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट आ चुका है. जिसमे UAE का 4,00,000 करोड़ का है.
28. कांग्रेस सरकार में BSNL 10 साल में 8000 करोड़ Loss में था. मोदी सरकार में BSNL 2 साल में 672 करोड़ "प्रॉफिट" में है.
29. Congress एविएशन मंत्रालय 600 करोड़ प्रति माह Loss में था.., अभी नो लोस्स नो प्रॉफिट में है
30. देश की 17 रेलवे स्टेशन्स Wi Fi फ्री हुए है.
31. पहली बुलेट ट्रैन ट्रैक बनने का काम शुरू
32. वाराणसी 80 घाट एकदम स्वच्छ हो गया है.
33. जम्मू से कश्मीर अब सिर्फ 2 घंटे में सफर तय होगा हिमालय को सुरंग बनके ट्रैन हिमालय के नीचे से जाएगी. सुरंग बनने का काम IRB कर रही है.
34. गरीब का और किसानो का बीमा 2 लाख तक सिर्फ 20 रु में !
35. 3.5 करोड़ LPG बोगस कस्टमर को ढूंढ के निकाल गया और उनके कनेक्शन्स कैंसल किये गए.
36. 6 करोड़ लीटर पानी पहुंचाया गया सुरेश प्रभु द्वारा महाराष्ट्र में !
.
37. स्किल इंडिया में 50000 तक लोन बिना किसी गारंटी के. 37,00,000 लोगो को अब तक लाभ मिल चुका है.
38. प्रोविडेण्ट फण्ड का अकाउंट परमानेंट कर दिया. अब आप कितनी भी कंपनी बदलो आपका PF अकाउंट एक ही रहेगा, बदलेगा नहीं.
39. डिजिटल इंडिया के तहत स्कूल में डिजिटल क्लास रूम का निर्माण.. अब तक 81,00,000 क्लास रूम डिजिटल हो चुकी है
40. सरकार किसानो को यूरिया सब्सिडी देती थी, लेकिन वह यूरिया किसानो तक पहुंचने के बजाय केमिकल फैक्ट्रीज में जाता था.. मोदीजी ने उस का नीम कोटिंग करके उसे किसी काम का नहीं रखा वह सिर्फ खाद ही उपयोग हो सकता है. भ्रस्टाचार की सम्भावनाएं ख़त्म कर दी. भ्रष्टाचार का सालाना 10,000 करोड रु बच गया..!
41. सालो से अटका OROP को लागू किया गया..!!
42. 50000 करोड़ का कालाधन पकड़ा गया..!!
आ गए हैं अच्छे दिन... #TransformingIndia हैश टैग के साथ अब बुराई करने वालों की कसिये ज़ुबान.
No comments:
Post a Comment