Sunday, June 19, 2016

राजपथ पर रिहर्सल में बोले रामदेव, योग करने से नहीं बदलता धर्म


राजपथ पर रिहर्सल में बोले रामदेव, योग करने से नहीं बदलता धर्म



नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से दो दिन पहले राजपथ पर बाबा रामदेव की अगुवाई में रिहर्सल किया जा रहा है। इसमें बाबा ने कहा कि हमारे माननीय पीएम मोदी जी ने योग का मान पूरी दुनिया में बढ़ाया है। सवा सौ करोड़ लोगों का मान बढ़ाया है।
बाबा ने कहा कि मैं सुबह ही दुबई से आया हूं। वहां पर चालीस हजार लोगों ने योग किया, जो वहां के इतिहास में पहली बार हुआ है। बाबा ने बताया कि मैंने दुबई के लोगों से कहा कि आप ओम की जगह आमीन भी बोल सकते हैं, लेकिन लोगों ने ओम बोलना स्वीकार किया। सूर्य नमस्कार करने के लिए मैंने एक मुसलमान लड़के को बुलाया और सबसे कहा कि अगर ये करने से अगर ये लड़का मुसलमान से हिंदू बन जाये तो कोई न करना। पर सूर्य नमस्कार के बाद वो लड़का मुसलमान ही बना रहा तो योग करने से किसी का धर्म नहीं बदलता। मुसलमान मुसलमान ही रहता है और हिंदू भी हिंदू ही रहता है। बाबा ने कहा कि योग किसी धर्म विशेष का नहीं है। इसे सभी धर्म के लोग कर सकते हैं।

राजपथ पर रिहर्सल में बोले रामदेव, योग करने से नहीं बदलता धर्म
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से दो दिन पहले राजपथ पर बाबा रामदेव की अगुवाई में रिहर्सल किया जा रहा है। इसमें बाबा ने कहा कि हमारे माननीय पीएम मोदी जी ने योग का मान पूरी दुनिया में बढ़ाया है। 


हिंदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं | 

No comments:

Post a Comment