अब दलितों के हाथों से निवाला खा रहे हैं कांग्रेसी, दलित वोट बैंक के लिए कांग्रेस की नई चाल!
लखनऊ। यूपी में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से तलाशने की कोशिश में जुटी कांग्रेस तमाम कोशिशें कर रही है। इन्हीं कोशिशों के तहत अब वो दलितों पर भी डोरे डाल रही है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस ने आज यूपी के अलग अलग जिलों में भीम भोज का भी आयोजन किया है।
लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
भीम भोज के तहत आज यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने भी आज लखनऊ में दलितों के बीच जाकर उनके साथ भोजन किया। राजबब्बर ने तो दलित महिलाओं के हाथ से निवाले भी खाए। इस तरह के भीम भोज का आयोजन पूरे प्रदेश में किया गया है। कांग्रेस को उम्मीद है कि भीम भोज से उसे दलितों को रिझाने में सफलता हासिल होगी।
राजबब्बर ने भीम भोज को सियासी स्टंट मानने से इनकार किया और कहा कि भीम भोज से सामाजिक समरसता बढ़ाने में मदद मिलेगी। राजबब्बर के साथ रीता बहुगुणा जोशी और दूसरे तमाम नेता भी भीम भोज में शामिल हुए।
हिदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |
No comments:
Post a Comment