77 करोड़ LED बांटकर देश के 1250000000000 रुपये बचाएंगे मोदी
मोदी ने कहा कि आज हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या बिजली का ना होना और बिजली होने के बाद उसका मंहगा होना है, बिजली के लिए सरकार को बड़े बड़े संयंत्र लगाने पड़ते हैं, बड़े बड़े प्लांट लगाने पड़ते हैं जिसकी वजह से सरकार के हजारों करोड़ रुपये खर्च हो जाते हैं उसके बावजूद भी बिजली मंहगी मिलती है।मोदी ने कहा कि हमारे देश में बिजली की कमी नहीं है, बिजली है लेकिन हम उसका बचत नहीं कर पाते हैं जिसकी वजह से सरकार को भी अधिक बिजली बनानी पड़ती है और ग्राहकों को भी मंहगे दामों में बिजली मिलती है।
मोदी ने कहा कि अगर हम चाहें तो बिजली के अधिक कारखाने बनाकर बिजली पैदा कर दें लेकिन हमारी सरकार का लक्ष्य बिजली बचाना है ताकि ग्राहकों के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध होने के साथ साथ सरकारी खजाने से पैसे की बचत भी की जा सके।
मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य पूरे देश में करीब 77 करोड़ LED बल्ब वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, अब तक हमने 13 करोड़ LED बल्ब वितरित कर दिए हैं जिसकी वजह से सरकारी खजाने के करीब 30 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है और ग्राहकों के भी बिल कम आने शुरू हो गए हैं। उन्होंने बताया कि अगर हमने 77 करोड़ LED बल्ब बाँट दिए तो उससे हर साल करीब सवा लाख करोड़ रुपये (1250000000000) की बचत होगी और ग्राहकों की भी महाबचत होगी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने 350 रुपये के एलईडी बल्ब की कीमत घटाकर 50 रुपये की, यह सब टेक्नोलॉजी और हमारी नीतियों के कारण मुमकिन हुआ है। उन्होंने कहा कि हमने LED की कीमत सस्ती कराई लेकिन हमारी सरकार की वाहवाही नहीं हुई, अगर हम LED बल्ब 350 रुपये में बेचते और ग्राहकों की जेब में सरकारी खजाने से 300 रुपये डाल देते तो हमारी सरकार की वाहवाही हो जाती।
मोदी ने कहा कि हम आप सभी से एलईडी बल्बों का इस्तेमाल करने, ऊर्जा की बचत करने और अपने देश की मदद करने का आग्रह करता हूं।”
मोदी ने संबोधन में कहा कि उन्होंने जब 2014 में सत्ता संभाली थी, तो 18,000 से अधिक गांवों में बिजली नहीं थी।
उन्होंने कहा, “जब हम सत्ता में आए तो हमने यह फैसला किया कि इन गांवों तक एक हजार दिनों के भीतर बिजली पहुंचनी चाहिए। अभी तक आधा ही समय गुजरा है और 10,000 गांवों तक बिजली पहुंच चुकी है।”
हिदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |
No comments:
Post a Comment