Tuesday, August 30, 2016

पंजाब इलेक्‍शन पर सबसे सटीक भविष्‍यवाणी ! जानिए किस पर मंडराए हार के ‘बादल’ ?

पंजाब इलेक्‍शन पर सबसे सटीक भविष्‍यवाणी ! जानिए किस पर मंडराए हार के ‘बादल’ ?



अगले साल होने वाले पंजाब इलेक्‍शन को लेकर अभी से सरगर्मियां तेज हो गई हैं, सियासी हार-जीत की भविष्‍यवाणियां भी शुरु हो चुकी हैं।  

New Delhi Aug 30 : पंजाब इलेक्‍शन को लेकर अभी से राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। जहां एक ओर रैलियों और घोषणाओं का दौर चल रहा है वहीं दूसरी ओर दल-बदल की सियासत भी जारी है। अब तक तमाम सर्वे हो चुके हैं। पंजाब की नब्‍ज टटोली जा रही है कि कौन कितने पानी में है। अलग-अलग सर्वे के अलग-अलग नतीजे देखने को मिल रहे हैं। इस बीच सट्टा बाजार भी पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हो गया है।
लाइक करें हमारा फेसबुक पेज

सट्टा बाजार ने भी अपना आंकलन शुरु कर दिया है। सूत्र बताते हैं कि सट्टा बाजार ने पंजाब में आम आदमी पार्टी को सबसे ज्‍यादा सीटें दी हैं। सट्टा बाजार में हार-जीत को लेकर अभी से दांव लगने भी शुरु हो गए हैं। सट्टा बाजार के मुताबिक पंजाब की 117 सीटों में 76 से 78 विधानसभा सीटों पर केजरीवाल की आम आदमी पार्टी जीतती हुई नजर आ रही है। सबसे ज्‍यादा सट्टा भी इसी पार्टी की हार-जीत पर लग रहा है।


जबकि शिरोमणि अकाली दल बादल और बीेजेपी का गठबंधन दूसरे नंबर पर खिसकता हुआ दिख रहा है। सट्टा बाजार ने एनडीए को सिर्फ 18 सीटों पर ही समेट दिया है। यानी 117 सीटों वाली पंजाब विधानसभा में सत्‍तारुढ पार्टी सिर्फ 18 सीटों पर ही सिमट जाएगी। जबकि कांग्रेस को भी शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी गठबंधन के पास ही लाकर खड़ा कर दिया है। सट्टा बाजार के मुताबिक यहां पर कांग्रेस को भी 18 सीटें ही मिलने की उम्‍मीद हैं।


हालांकि सट्टा बाजार ने पंजाब में एनडीए की लोवर लिमिट 15 पर सेट की हुई है जबकि कांग्रेस की अपर लिमिट 25 तक पहुंचा दी है। यानी सट्टा बाजार के मुताबिक किसी भी सूरत में इस बार पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी गठबंधन 18 सीटों से ज्‍यादा पर जीत हासिल नहीं कर पाएगी। बहरहाल ये सट्टा बाजार है जो सियासी हवा के साथ बदलता रहता है। जरुरी नहीं है कि जो भाव आज है वही भाव कल भी किसी भी पार्टी का रहे। इसलिए असली नतीजे तो तभी सामने आएंगे जब यहां चुनाव होंगे। 


हिदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |

No comments:

Post a Comment