Saturday, August 20, 2016

फिर जलाया गया पाकिस्तान का झंडा, बलूचिस्तान में बढ़ती जा रही है विरोध की आग


 

इस्‍लामाबाद। बलूचिस्तान का मुद्दा उठने के बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगते अपने मुख्य सीमा बिन्दुओं में से एक को बंद कर दिया है। इस बीच अफगान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्‍तान का झंडा जला दिया वहीं भारत के समर्थन में नारे लगाए।


 हमारा फेसबुक पेज

डॉन ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अफगानिस्‍तान का 97वां राष्‍ट्रीय दिवस मनाने के लिए शुक्रवार को अफगान नागरिकों का एक बड़ा दल बलूचिस्‍तान के चमन में फ्रेंडशिप गेट के पास जमा हुआ था। इनके हाथों में तख्तियां और बैनर थे जिन पर पाकिस्‍तान विरोधी स्‍लोगन लिखे हुए थे।



इसके बाद इन्‍होंने पाकिस्‍तान विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए और गेट पर पत्‍थर फेंकने लगे। इन्‍होंने गेट पर मौजूद एक पाकिस्‍तानी प्रदर्शनकारी से पाकिस्‍तान का झंडा छीन लिया और उसे आग के हवाले कर दिया। इस वाकये के बाद अधिकारियों को अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात करने पड़े और गेट को अनिश्चितकाल के लिए बंद करना पड़ा।



एक अन्य अधिकारी ने बताया कि स्पिन बोल्दाक शहर से ताल्लुक रखने वाले अफगान नागरिकों ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बलूचिस्तान संबंधी टिप्पणियों का पाकिस्तान द्वारा विरोध किए जाने के बाद भारत के पक्ष में नारे लगाए।



सीमा बिन्दु को बंद किए जाने से सीमा के दोनों तरफ ट्रकों और लॉरियों की लंबी कतार लग गई। आवश्यक आपूर्ति के बुरी तरह बाधित होने से दोनों तरफ के व्यापारियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।



हिदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |

No comments:

Post a Comment