Saturday, August 20, 2016

308 कश्मीरी युवक हुए सेना में भर्ती, कश्मीर में हिंसा भड़काने वालों के गाल पर ज़ोरदार तमाचा!

308 कश्मीरी युवक हुए सेना में भर्ती, कश्मीर में हिंसा भड़काने वालों के गाल पर ज़ोरदार तमाचा! 



जगजाहिर है की कश्मीर में अलगाववादी शांति भंग करने में लगे रहते हैं। हाल ही में आतंकी बुरहान वानी के सेना द्वारा मारे जाने के विरोध में कश्मीर सुलग उठा था और आज तक वहां के माहौल में अशांति फैली हुई है! कश्मीरी युवा सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी कर रहे हैं जिसके लिए उन्हें देश के दुश्मनों से मोटी रकम मिल रही है!
इन सब के बीच कश्मीर के ही 308 युवाओं ने भारतीय सेना में भर्ती होकर वहां पनपी हुई सभी राष्ट्र विरोधी ताकतों को करारा तमाचा मार कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए है! कश्मीरी युवाओं का सेना में भर्ती होना एक बड़ी और ख़ुशी की बात है जिससे अलगाववादियों को उनकी असली औकाद का पता चल गया होगा!
आप को बता दें की बीते 18 अगस्त को 308 कश्मीरी युवा जम्मू एंड कश्मीर लाइट इन्फेंट्री (JAKLI) रेजिमेंट में शामिल हुए हैं! लाइक करें हमारा फेसबुक पेज

ख़ुशी की बात यह भी है की पासिंग आउट परेड समारोह में इन युवकों के परिजनों ने भी हिस्सा लिया और मुख्य आकर्षण वहां के स्थानीय लोगों और उनके परिवारों द्वारा मोमबत्ती जलाकर कश्मीर के लोगों के साथ एकजुटता और जल्द से जल्द घाटी में शांति की वापसी के लिए प्रार्थना करना रहा!


हिदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |

No comments:

Post a Comment