Saturday, August 6, 2016

मोदी सरकार की योजना-दौड़ेगी बुलेट ट्रेन की बाप मैग्लव ट्रेन- पलक झपकते हो जाती है गायब

मोदी सरकार की योजना-दौड़ेगी बुलेट ट्रेन की बाप मैग्लव ट्रेन- पलक झपकते हो जाती है गायब



इंडियन रेलवे ने भारत में मैग्लव टेक्नॉलजी से चलने वाली ट्रेन उतारने के लिए विदेशी कंपनियों को आमंत्रित किया है। यह टेक्नॉलजी प्रस्तावित मुंबई-अहमदाबाद बुलेट प्रॉजेक्ट से भी तेज होगी। इस ट्रेन की औसत स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटे है। ऐसी ट्रेनें अभी केवल केवल जापानचीन और जर्मनी में ही चलती हैं। इन ट्रेनों के लिए भारत में जिन रूटों का चुनाव किया गया है उनमें चेन्नै-बेंगलुरुनागपुर-मुंबईहैदराबाद-चैन्नै और नई दिल्ली-चण्डीगढ़ शामिल हैं। यह प्रॉजेक्ट पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) पर आधारित होगा। इंट्रेस्टेड कंपनियों को सितंबर के पहले अप्लाई करना होगा।
लाइक करें हमारा फेसबुक पेज


नीचे देखिए मैग्लव ट्रेन की हाइ स्पीड विडियो पलक झपकते ही ट्रेन गायब हो जाती है 






हाईस्पीड ट्रेनों की रोचक बातें

जापान की अत्याधुनिक मैग्लव ट्रेन ने 21 अप्रैल को 603 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रायल रन कर वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया था। आइये जानते हैं दुनिया की कुछ हाईस्पीड ट्रेनों के बारे में

जापान की मैग्लव 

इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 590 किलोमीटर प्रति घंटे है। इस ट्रेन ने 2003 में 581 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल की थी। उसके एक हफ्ते बाद इसने खुद अपना रेकॉर्ड तोड़ दिया।

शंघाई मैग्लव

अभी तक दुनिया की सबसे तेज कमर्शल मैग्लव चीन में ही चलती है। इसकी टॉप स्पीड 431 किलोमीटर प्रति घंटे है।

ऐमट्रैक असेला एक्सप्रेस

अमेरिका की सबसे तेज ट्रेन ऐमट्रैक असेला एक्सप्रेस की स्पीड 241 किलोमीटर प्रति घंटे है।</p>

टेक ड्राइव

500 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलने वाली इस ट्रेन में पहिये नहीं हैं। यह ट्रैक से 10 सेंटीमीटर ऊपर चलती है। इसे इलेक्ट्रिकली चार्ज्ड मैग्नेट के सहारे चलाया जाता है। पहिये नहीं होने की वजह से घर्षण कम होता है और ट्रेन तेज भागती है।


हिदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |



No comments:

Post a Comment