Thursday, March 10, 2016

कॉंग्रेसियों का पुराना नुस्खा है -- चोरी करो सबूत मिटा दो

'कोयला घोटाले' की फाइल गायब, 'आदर्श घोटाले' की फाइल जल गयी और अब मोदी साहब को बदनाम करने के लिये "इशरत केस" मे जो चिदंबरम ने "ड्राफ्ट नोट" करवाया था, वो फाइल भी गायब। कॉंग्रेसियों का पुराना नुस्खा है -- चोरी करो सबूत मिटा दो ---- ना बचेंगी दस्तावेज, ना लगेंगी धारायें। पता कीजिये Narendra Modi साहब 2जी, CWG और जीजा जी की फाइल भी बची है की नही ?
जहाँ राजमाता के ताजपोशी के राह मे रोड़े बने पायलट और सिंधिया का अचानक एक्सीडेंट हो जाता है, जहाँ राजकुमार रेप पीडिता सुकन्या देवी को रातों रात परिवार सहित गायब करवा देते है, फिर यह तो सिर्फ इशरत केस का ड्राफ्ट नोट है। इस देश में कॉंग्रेस की हेराफेरी जड़ें इतनी गहरी है, की अपनी तिकड़मों के सबूत गायब करवाना उनके लिए मामूली बात है। सत्ता चली गयी पर अब भी इन शातिर खिलाडियों के हर मंत्रालय मे ताल्लुकात हैं, हर जगह चमचे-गद्दार छोड़ रखे हैं
सारी बातों का लब्बो-लुआब यह है की -- Congress‬ जैसी तिकडमी पार्टी से पार पाना ‪‎BJP‬ जैसी पार्टी के बस का नही। ‪‎कांग्रेस‬ के हरामीपने को टक्कर सिर्फ और सिर्फ धूर्तराज केजरीवाल‬ ही दे सकते हैं

No comments:

Post a Comment