Thursday, September 1, 2016

कश्मीर मुद्दे पर चीन ने पाक को दे दिया सबसे बड़ा झटका !! रो पड़ेंगे नवाज़


कश्मीर मुद्दे पर चीन ने पाक को दे दिया सबसे बड़ा झटका !! रो पड़ेंगे नवाज़ 



पाकिस्तान का बुरा समय खत्म होने का नाम नहीं ले रहा । पाक का सबसे बड़ा साहियोगी माने जाने वाला चीन भी अब कश्मीर मुद्दे पर उसके साथ खड़ा नहीं दिखाई दे रहा है ।
कुछ ही दिन पहले चीन ने ये कहा था की अगर भारत बलूचिस्तान मुद्दे पर पीछे नहीं हटा तो वो पाक के पक्ष में दाखल देगा । परंतु फिर पता नहीं भारतीय सरकार ने चीन को क्या घुट्टी पिलाई की चीन ने 2 दिन के भीतर बिलकुल विपरीत बयान दे दिया है । लाइक करें हमारा फेसबुक पेज




चीन के विदेश मंत्रालय ने साफ साफ ये बात कही की “CEPC प्रोजेक्ट हमारा और पाकिस्तान का है ये दोनों देशों की तरक्की के लिए बनाया जा रहा है , बेशक यह प्रोजेक्ट POK  से होकर गुजरता है लेकिन ये किसी तीसरे देश के नुक्सान के लिए नही है | ” इसमे भारत का नाम नहीं लिया गया परंतु इशारा साफ है ।

चीन ने अपने इस प्रोजेक्ट पर कई करोड़ रूपय खर्च किए हैं और वो इसे जल्द से जल्द पूर्ण करना चाहता था परंतु भारत सरकार की कूटनीति ने उसे बैकफुट पर धकेल दिया है ।



हिदी समाचार- से जुड़े अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं |

No comments:

Post a Comment