अब बलूच में भी बजेगा मोदी का डंका, रेडियो से करेंगे मन की बात क्या है रणनीति...आप भी पढ़िए
अब बलूच में भी बजेगा मोदी का डंका, रेडियो से करेंगे मन की बात क्या है रणनीति...आप भी पढ़िए
ऑल इंडिया रेडियो ने हाल में ही अपने एक नए मुहीम की शुरुवात की जिसमें वो जल्द ही बलूच भाषा में समाचार बुलेटिन शुरू करेगी. इस मुहीम को पाकिस्तान के कब्जे वाले बलूचिस्तान में रह रहे लोगों को ध्यान में रखकर शुरू किया जाएगा. इस मुहीम में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के साथ बैठक में ऑल इंडिया रेडियो के महानिदेशक फैयाज शहरयार ने भी बताया कि विदेश सेवा प्रभाग जल्द ही बलूच भाषा में बुलेटिन शुरू कर रही हैl यह बलूचिस्तान और दूसरे देशों में बसे बलूची लोगों को ध्यान में रखकर शुरू किया जा रहा है और साथ ही ये भी फैसला हुआ की एआईआर ट्रांसमिशन की सिग्नल कैपिसिटी भी बढ़ेगी ।
इसके तहत 300 केवी का एक नया डिजिटल रेडियो ट्रांसमीटर जम्मू में लगाया गया है। साथ ही ये भी पता चला है की एआईआर के जम्मू स्टेशन से ट्रांसमिटेड प्रोग्राम पिओ-जेके पाकिस्तान के पंजाब प्रोविन्स के इलाकों के बाहर भी सुने जा सकेंगे। इसके पीछे सरकार की मंशा बलूच लोगों के बीच अपनी पकड़ और मजबूत करने की है।ह्यूमन राइट्स वॉयलेशन के खिलाफ और आजादी की मांग को लेकर बलूचिस्तान में प्रदर्शन चल रहे हैं। बलूचिस्तान की आजादी के सपोर्टर्स ने 25 अगस्त को वहां अपने शहीद लीडर अकबर बुगती के साथ नरेंद्र मोदी की फोटो लहराई थी और पाकिस्तानी झंडे कुचलकर भारत के पक्ष में नारेबाजी की और लाल किले पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मुद्दा उठाने पर मोदी का शुक्रिया भी अदा किया था।
No comments:
Post a Comment