मोदी सरकार ने शानदार निर्णय-ऑटोमैटिक मशीन गन सिमा पर तैनात, नहीं होंगे शहीद सैनिक !!
आज़ादी के बाद से ही पाकिस्तान भारत के लिए एक सिर दर्द बना हुआ है । आए दिन हो रही घुसपैठ की कोशिशें हमेशा से भारत के लिए एक चिंता का विषय बनी हुई हैं । पाकिस्तान की ओर से आतनकवादी भारत की सीमा मे दाखिल होकर भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देते हैं ।
लाइक करें हमारा फेसबुक पेज
इससे निपटने के लिए भारत सरकार ने एक बड़ी सेना बार्डर पर तैनात की हुई है । हर साल सैकड़ों सैनिक पाक की तरफ से हो रही गोलीबारी में शहीद होते हैं । परंतु अब केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने शानदार निर्णय लिया है ।
अब भारत सरकार रिमोट कंट्रोल से चलने वाली मशीन गन के सहारे से पाक की तरफ से हो रही घुसपैठ और गोलाबारी का मज़ा चखाएगी । इसके लिए सरकार कंट्रोल रूम का निर्माण करेगी । जहां बैठ फौज के अधिकारी कोई गलत गतिविधि देख तुरंत गोली चलाने का निर्देश देंगे ।
ये गंस भारत में ही निर्मित की जाएंगी । इनमे एक कैमरा भी लगा होगा । जैसे ही कोई भी आतंकी भारत की इन्फ्रा रेड ग्रिड में प्रवेश करेगा , ये ऑटोमैटिक मशीन गन उनपर तुरंत फ़ाइरिंग करेंगी और घुसपैठिए को ढेर कर देंगी ।
No comments:
Post a Comment